कानपुर।बाबा महाकालेश्वर के 26 में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आज समापन दिवस के अवसर पर समस्त भक्तों ने व्यास जी भगवान का पूजन किया , प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित काशी विद्युत परिषद के द्वारा सम्मानित सदैव शुक्ला जी महाराज ने भक्तों को खजाना वितरण किया एवं सुहाग की सामग्री वितरित की, रामकृष्ण वेद विद्यालय से पधारे वेद विद्यार्थियों को पहले प्रसाद खिलाया गया कन्या भोजन हुआ उसके बाद विशाल भंडारा दिनभर चला, व्यास जी ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की , समिति के समस्त पदाधिकारिओं ने व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर मन्दिर प्रबन्धक ज्योतिषाचार्य नरेन्द्र शास्त्री, वीरेंद्र मिश्र, अजित श्रीवास्तव दीपा निगम, विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ संध्या ठाकुर,प्रेमादेवी यादव, घनश्याम त्रिपाठी आदि भक्त उपस्थित रहे।