संवाददाता,घाटमपुर। सजेती में किसान की पेंचकश से गोदकर हत्याकर शव मूंग के खेत में फेंक कर हत्यारे भाग निकले, सूचना मिलते ही सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर जांच की है।

सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी 58 वर्षीय धर्मेंद्र सचान उर्फ कुररी पुत्र स्व. रामस्वरूप अविवाहित शनिवार देर शाम युवक अपने खेत स्थित नलकूप में लेटने के लिए गया था। रविवार को जब किसान घर वापस नहीं लौटा। तो परिजन खेत पहुंचे तो नलकूप के पास गांव निवासी मदन सचान के मूंग के खेत में किसान का शव खून से सना पड़ा देख परिजनों के होश गुम हो गए। घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है।

घटनाथल मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वायड लगभग पांच खेत दूर तक गया। इसके बाद घूमकर वापस लौट आया। जिसके बाद डॉग नलकूप की ओर गया। पुलिस अनुमान लगा रही है, कि हत्यारे पहले नलकूप में आए होंगे। किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक की पेंचकश से गोदकर हत्या कर भाग निकले है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो।