कानपुर।रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में आज स्कॉलर बैज वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रोहित मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा रॉयल ब्रेवरी अवॉर्ड की शुरुआत की गई। इस पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता रहे ऋषि,आदर्श, सिद्धांत,आरुष और अंकुश,जिन्होंने एक जानवर की जान बचाकर साहस और संवेदना का परिचय दिया। साथ ही काव्या सिंह ने विषम परिस्थितियों का साहसपूर्वक सामना कर उदाहरण प्रस्तुत किया। इन सभी विद्यार्थियों को रॉयल ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। स्कॉलर बैज वितरण समारोह में वर्ष भर 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बैज और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन रोहित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा बच्चों की सफलता और साहसिक कार्य हमें गर्व से भर देते हैं। ऐसे आयोजन छात्रों का मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं,बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक ज़िम्मेदारी का भी विकास करना है। रॉयल ब्रेवरी अवॉर्ड उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करी।