बिना गेटमैन के बंद फाटक पर पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, इसके पहले भी हो चुकी एक महिला की मौत

0
39
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र कोहरा गांव के रेलवे फाटक नंबर 53 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय कोहरा निवासी सिवाधर सिंह की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे फाटक पर स्थाई गेटमैन की नियुक्ति न होने के कारण फाटक हमेशा बंद रहता है। यहां कोई अंडरपास भी नहीं है। इसी वजह से एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं,अध्यापक और ग्रामवासियों को रेलवे पटरी पार करनी पड़ती है।यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी गांव की एक महिला की रेलवे ट्रैक पार करते समय मौत हो चुकी है। दुखद घटना से ग्रामवासियों में रेलवे विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय लोगों की मांग है कि या तो फाटक पर स्थाई गेटमैन की नियुक्ति की जाए या फिर यहां अंडरपास का निर्माण कराया जाए, जिससे आम लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस तरह खुली रेलवे पटरी पार करती छात्राएं।
मृतक।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here