संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र में एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।16 मई दिन शुक्रवार को व्हाट्सएप पर 27 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में सजेती गुजेला गांव का गुलाब यादव नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दे रहा था। उसने हाथ में चप्पल लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी गुलाब यादव को उकसाते हुए सुनाई दे रहे थे। पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच के बाद मुख्य आरोपी गुलाब सिंह यादव 36 की पहचान की। साथ ही उसे उकसाने वाले गुजेला गांव के ही रोहित सिंह, ओम सिंह उर्फ रिंकू को भी चिह्नित किया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला करते हुए गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।