फतेहपुर।बीती देर शाम राधानगर थाना उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने अपने हमराहियों के साथ सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बक्सपुर अंडरपास के पास से स्कूटी सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान अपना नाम सूरज गुप्ता पुत्र स्व० ओम प्रकाश गुप्ता निवासी पटेल नगर शादीपुर खुर्द इस्माइलगंज व विवेक कुमार मिश्रा पुत्र स्व० राम औतार निवासी शादीपुर चौराहा पटेल नगर स्विकारा है, जिन्होंने बरामद स्कूटी को थाना क्षेत्र में ही विगत कुछ दिनों पूर्व अंजाम दी गई वाहन चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्विकारा है।
दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व पेशेवर हिस्ट्रीशीटर अपराधी करार दिया है, दोनों के खिलाफ पुलिस ने स्थानीय थाने समेत सदर कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकद्दमे पूर्व से दर्ज होने के दावे किये हैं, दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।