दबंगों द्वारा पूजा स्थल परिसर पर जबरन निर्माण कर अवैधानिक ढ़ंग से कब्जा करनें का प्रयास

0
27

उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज गुरुवार को दबंगों द्वारा पूजा स्थल परिसर पर जबरन निर्माण कर अवैधानिक ढ़ंग से कब्जा करना शुरू कर दिया गया। यह देखकर गांव के करीब आधा सैकड़ा महिला और पुरुष तहसील कार्यालय आ धमके और एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर दबंग कब्जेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई।
ग्राम अतरधनी के मजरा नगरा के ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी शुभम यादव को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव की आबादी के बगल में ही देवी जी का प्राचीन मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर की भूमि राजस्व अभिलेखों में आबादी और खाद के गड्ढों के नाम सुरक्षित दर्ज है। किंतु यह भूमि पुरातन से आध्यात्मिक कार्यक्रम के प्रयोग में होती रही है।
शिकायती पत्र में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि गांव के ही दो दबंगों द्वारा आज सुबह मंदिर परिसर की सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो दबंग झगड़े पर अमादा हो गए। तब गांव के संतोष कुमार, राम कुमारी, सियाराम, शांती देवी, कल्लो, रामदेवी, संध्या, भैयालाल व देशराज सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण यहां के तहसील कार्यालय आ धमके और एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर दबंग अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को राजस्व अभिलेखों के आधार पर मौके की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here