स्वरूप नगर स्थित 99 कार्नर आउटलेट का शुभारंभ पिता चक्रधर द्विवेदी व माता साधना द्विवेदी द्वारा फीता काट कर किया गया

0
34
Oplus_131072

कानपुर।स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर स्कूल की बिल्डिंग में ही 99 कॉर्नर का भव्य शुभारंभ हुआ वही ऑनर अभिषेक दूबे ने बताया कि वर्तमान के समय मे जहां लोग बाहर खाने मे तैलीय खाने का ज्यादा इस्तेमाल करते है वहीं स्वरूप नगर में बना हुआ यह आउटलेट लोगों को कम मसाले और तेल की खाने को गुणवत्ता परक बनाकर स्वाद युक्त ग्राहकों के लिए परोसा जाएगा। बचपन का स्वाद नई जनरेशन के साथ थीम पर इस आउटलेट में व्यंजनों को ग्राहकों के लिए परोसा जाएगा जिससे कि हमारे बचपन की यादें और स्वाद दोनों की अनुभूति करने का अवसर प्राप्त हो। अभी आप खाने के शौकीन है और परिवार के साथ बाहर बेहद स्वादिष्ट खाने का लुक लेना चाहते हैं तो आप स्वरूप नगर स्थित 99 कॉर्नर आकर रोस्टेड वेजिटेबल राइस बाउल, दाल मखनी राइस बाउल, क्लासिक राजमा राइस बाउल, पिंडी छोले, मशरूम मसाला, पालक पनीर, पनीर तड़का, पंजाबी कढ़ी विद राइस बाउल, पेस्टो मेक एंड चाइनीस पास्ता बाउल विद रोस्टेड वेज, पनीर लबाबदार विद राइस देसी मसालो से तैयार व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। वही अभिषेक दुबे ने बताया कि यह आउटलेट पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी है साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है जिससे की हमारे ग्राहक को किसी तरह की दिक्कत न हो। कानपुर वासियों से अभिषेक दूबे ने कहा की सभी एक बार 99 कॉर्नर आकर स्वाद से परिपूर्ण अत्यधिक तैलीय और हानिकारक मसाले से दूर रहते हुए देशी स्वनिर्मित मसाले और शुद्धता से परिपूर्ण व्यंजनों का स्वाद परिवार के सदस्यों के साथ अवश्य लें। इस शुभ अवसर पर अनुज दीक्षित,विजय माहेश्वरी,कमल जायसवाल,काजी,शिवम तिवारी,नवल,सुधीर,आनंद, धीरू सहित परिवार के सदस्य और मित्र गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here