कानपुर। के डी.पी. एस. कल्याणपुर की गुणवत्तापूर्ण अध्यापन शैली छात्र केन्द्रित शिक्षण योजना ने सफलता का परचम लहराया है। आपको बता दें कि मंगलवार को वर्ष 2024-2025 सत्र के
दसवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में डी. पी. एस. कल्यानपुर के मेधावी छात्रों ने आशा के अनुरूप् परिणाम पाए। सफलता का परचम लहराने वाले मेधावी विद्यार्थियों में आकर्षिता निगम 98.4, शारवी ठाकुर 98.4, अब्दिजा सोलंकी 98.0,नमन कटियार 98.0,अंशुमन 97.6,सिद्धानी परवल 97.6, अदिति कश्यप 97.4, नियान देव गुप्ता 97.4, वैभव गुप्ता 97.4, श्रेया गुप्ता 97.4 , अच्युत कुमार शुक्ला 97.2 , शिखर वर्मा 97.2 , वर्तिका कटियार 97.2, तनिष्का सिंह 97.0, निर्वाण गर्ग 97.0, दक्ष सिंह 97.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वही विद्यार्थियों ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अनेक विषयों में शत-प्रतिशत अंक पाकर श्रम से प्राप्त सफलता का उदाहरण सामने रखा। वही मेधावी छात्रों में आशुतोष जालान 99.2, अश्विन गुप्ता 97.6 , अभीरा मिश्रा 96.8 , वंशिका भसीन 96.6, पर्णिका तिवारी 96.6, ख्याति अहुजा 96.6, यश प्रताप सिंह 96.4, अविरल शर्मा 96.4, अनीष यादव 96.4, मान्या कोहली 96.4, शिखर पाण्डेय 96.0, अदिति राय 95.8, नित्या अग्रवाल 95.8, भव्य अग्रवाल 95.8 , निखिल गुप्ता 95.8, स्निग्धा पॉल 95.8, अक्षत शुक्ला 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके सुखद व सफल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया एवं विद्यालय से प्राप्त मेहनत करने की लगन को बनाए रखने एवं उसी के द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र बताया। छात्रों के इस उत्साहजनक परिणाम के प्रति विद्यालय शिक्षक एवं प्रबंधनपूर्ण रूप से आश्वस्त थे। प्रधानाचार्या डॉ. रिचा प्रकाश ने मुख्तारूल अमीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुपर हाउस ग्रुप तथा डायरेक्टर डी० पी० एस० कल्याणपुर शाहीना अमीन के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।