उपासक उपासिकाओं ने मिलकर बुद्ध वंदना एवं पंचशील का पाठ किया

0
32
Oplus_131072

कानपुर।गत वर्षो की भाति बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव स्थान बुद्ध विहार साधना केन्द्र संस्थान जूही बम्बूहिया गौतम बुद्ध नगर कानपुर में पूज्य भदन्त दीपांकर महास्थिवर अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्षु महासंघ शाखा उत्तर प्रदेश के सौजन्य से एवं बौद्ध उपासक संघ के द्वारा आयोजित किया गया उपस्थित उपासक उपासिकाओं ने मिलकर बुद्ध वंदना एवं विशरण पंचशील का पाठ किया इसके उपरांत उपासकों एवं उपासिकाओ द्वारा भिक्षु संघ को भोजन दान किया गया वही भदन्त दीपांकर महास्थिवर द्वारा त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया एवं तथागत बुद्ध की शिक्षाएं पर एवं भिविधि पूर्णिमा के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई भिक्षु ज्ञानदीप तथागत आश्रम कानपुर देहात के भगवान बुद्ध द्वारा मध्यम मार्ग,आर्य अष्टांगिक मार्ग तथा आर्य सत्या के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की। उपस्थित समाज को बुद्ध के मार्ग पर चलने की दीक्षा दी तत्पश्चात सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया भिक्खु दीपरतन ने भगवान बुद्ध के जीवन पर चर्चा एवं धम्मदेशना दिया भिक्खु खेमानन्द ने पंचशील पर उपासक लोगों की धम्मदेशना दिया इस मौके पर समस्त उपासक एवं भिक्षु मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here