कानपुर।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास सेवा संस्थान कानपुर डॉ० अंबेडकर स्मारक स्थल एवं पार्क अंबेडकर नगर विजय नगर कानपुर में तथागत भगवान बुद्ध की जयंती के शुभ अवसर पर आम जनमानस में एक कुंतल फलों का वितरण कर तथा स्मारक स्थल के चारों तरफ दीप प्रज्वलित कर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक विचार गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तथागत बुद्ध के करुणा और मैत्री के संदेशों को अपनाकर ही भारत निश्चित रूप से विश्व गुरु बनेगा संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम भारती ने कहा कि दुनिया को इंसानियत और मानवता का पैगाम देने वाले तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चरण रज से उत्तर प्रदेश की धरा को गौरवांवित होने का अवसर मिलाअध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जैनाथ गौतम ने किया और आभार कार्यक्रम संयोजक सोहन भारती ने व्यक्त किया आयोजन समिति के प्रमुख लोगों में बबलू कुमार गौतम, मनोज कुमार बौद्ध, गुड्डन वाल्मीकि, भारत पासवान, मीना खन्ना, रोहन भारती, विजय भारती, दीपचंद भारती, मदनलाल गौतम, सुरेश गौतम, अमृत लाल, सदानंद राय, कलावती वाल्मीकि, चंद्र प्रकाश गौतम, सुभाष चंद्र गौतम, बलराम गुप्ता, घनश्याम वर्मा, हिमांशु चौहान, गुल्टू कठेरिया, राकेश यादव, गुड्डू भाई आदि लोग उपस्थित रहे।