उन्नाव।पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देश और पु०उपा० रेलवे के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी उन्नाव ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जिसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन और नगद धनराशि बरामद की गई है। पूछताछ में उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
जीआरपी उन्नाव द्वारा की गई यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
थाना प्रभारी जीआरपी उन्नाव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं और अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान की सतर्कता से निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल जीआरपी या रेलवे स्टाफ को दें।