कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की टीम ने संपन्न करवाया 134 वा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम

0
17

उन्नाव।विगत कई वर्षों से उन्नाव जनपद में कार्य कर रही सामाजिक संस्था कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के माध्यम में आज जरूरतमंदों में 134 वा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम उन्नाव रेलवे स्टेशन पर संपन्न करवाया गया।आज का कार्यक्रम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने के पुलिस अधिकारियों ने संस्था के साथ मिलकर पूर्ण करवाया।इस कार्य के लिए थाने की संपूर्ण टीम ने संस्था में आर्थिक सहयोग देकर और सेवा में उपस्थिति देकर सेवा करने के साथ साथ समाज को जागरूक करने का भी कार्य किया।स्थल पर उपस्थिति सैकड़ों लोगों को थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेश यादव ने बताया हमारा विभाग बाल श्रम को रोकने,बाल विवाह रोकने जैसे अन्य कई विभागीय कार्य करता आया है।इस कार्य को करते हुए उन्होंने कई लोगों पर भी मुकदमा पंजीकृत करवाया जो बच्चों को उनका बचपन छीन कर बाल श्रम करवा रहे थे। संस्था के अध्यक्ष चेतन मिश्रा द्वारा जब पूछा गया क्या संस्था भी इस पुनीत कार्य में सहयोगी बन सकती है, तब शैलेश ने जवाब दिया हां बिल्कुल यदि कोई रेस्टोरेंट ,होटल या अन्य जगह बाल श्रम होता दिखे तो आप हमें सूचना दें हम तत्काल पहुंच कर उसको रोकेंगे एवं उचित कार्यवाही भी करेंगे।इस वार्तालाप को समाप्त करने के बाद थाने की और संस्था की पूरी टीम ने निष्ठा भाव से जरूरतों को छोटे बच्चों को भरपेट खाना ,मिष्ठान में पंद्रह किलो लड्डू ,बच्चों के लिए ढेर सारी चॉकलेट आदि बांटने का कार्य किया एवं कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा भी की।इस पुनीत कार्य में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की टीम से SI मोहम्मद आलम ,SI इंस्पेक्टर अब्दुल जब्बार ,SI अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रवि यादव ,हेड कांस्टेबल श्री नारायण,कांस्टेबल शिव वीर यादव अन्य थाना स्टाफ एवं कर्म क्रांति परिवार से अवनीश कुमार राय,रवि नारायण वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, फौजी संजय सिंह , नीतू तिवारी ,रेनू वर्मा ,आरती वर्मा,सरिता शुक्ला ,तनु पांडे ,जयंती शुक्ला आदि सभी लोग शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here