पुलिस पर झोकी फायर, जवाब में दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार,नौबस्ता महुआ बाग में हुई मुठभेड, लूटी हुई कार व तमंचा बरामद,लूटेरों को पकडने वाली टीम को एसपी ने दिया 25 हजार का इनाम

0
28
Oplus_131072

फतेहपुर। नेशनल हाईवे 2 पर कार लूटने वाले तीन बदमाश पुलिस के हत्थे लग गए। लूटी गई कार की बिक्री को नौबस्ता के एक बाग में मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंकी। जवाबी प्रतिकार में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरे को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को हथगाम सरकारी अस्पताल भेजकर गिरफ्त में आए एक अन्य बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की है। इसी चार मई को थाना थरियांव क्षेत्र में कार लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस कप्तान अनूप कुमार सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी विकास कुमार टैक्सी चालक है। जो सवारी ड्राप करने के बाद फतेहपुर से लौट रहा था। तभी कार सवार तीन बदमाशों ने मारपीट करके घटना की थी। जिनके खिलाफ थाना थरियांव में मु.अ. सं.-131/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इस घटना के वर्कआउट को पुलिस काम कर रही थी जिसमें उसे शनिवार की रात सफलता हासिल हुई। एसओजी के साथ थाना सुल्तानपुर घोष, हथगांव व

मुठभेड वाले स्थल का निरीक्षण करते क्षेत्राधिकारी व अन्य।

थरियांव पुलिस संयुक्त रूप से नौबस्ता पुल से एक किलोमीटर पहले ग्राम नौबस्ता के पास चेकिंग की जा रही थी। सूचना प्राप्त हुई कि नौबस्ता महुआ बाग में 03 लुटेरे लूटी गाड़ी के साथ बेचने की फिराक में ग्राहक का इन्तजार कर रहे हैं। उनके साथ एक बिटारा गाड़ी भी है। सूचना पर महुआ बाग की घेराबन्दी कर आत्मसर्म्पण करने को कहा गया तो अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाश, पुलिस टीम की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की तरफ से की गयी फायरिंग में 176बी संदीप नगर सनगांव रोड थाना चकेरी कानपुर नगर निवासी करन सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र राजकुमार के दाहिने पैर में गोली लगी। चिस्ती नगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर के कृष्णा गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के बायें पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गया। ग्राम भौली थाना अमगेन जनपद उन्नाव के मंजीत कुमार पुत्र पंकज कुमार को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुयी स्विफ्ट कार, लूट की घटना में प्रयुक्त मारूति बिटारा ब्रेजा, दो अदद देशी तमंचा, तीन अदद खोखा कारतूस, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मिस कारतूस, दो मोबाइल व 1030 रुपये नगद बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना सुल्तानपुर घोष पर मु०अ०सं०-71/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा। एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मामले के खुलासे में तीन थाना की पुलिस के साथ एसओजी की बड़ी भूमिका रही।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here