बांगरमऊ,उन्नाव।नगर के ब्लॉक रोड रेलवे क्रासिंग से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित आम के पेड़ के नीचे बीते शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। किंतु शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे शिनाख्त हेतु सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया था। आज रविवार को सोशल मीडिया पर फोटो देखकर मृतक की पत्नी कोतवाली पहुंची। बाद में पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर उसने शव की पहचान अपने पति के रूप में की।
बीते शनिवार की सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों ने नगर के ब्लॉक रोड रेलवे क्रासिंग से थोड़ी दूर कोल्ड स्टोरेज के निकट स्थित आम के पेड़ के नीचे करीब 36 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की थी। किंतु उसका नाम और पता ज्ञात नहीं हो सका था। शव करीब दो दिन पुराना लग रहा था। घटनास्थल पर तंबाकू की पुड़िया और डिस्पोजल ग्लास भी पड़े पाए गए थे। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो अपलोड कर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया था।
आज सुबह नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासिनी मीना नाम की महिला ने सोशल मीडिया में फोटो देखकर मृतक की पहचान अपने पति संदीप 35 वर्ष पुत्र छत्रपाल के रूप में की और आनन-फानन कोतवाली आकर पुलिस के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। जहां मीना ने शव देखते ही अपने पति को पहचान लिया।
मीना ने बताया कि उसका पति संदीप कृषि उत्पादन मंडी यार्ड सहित अन्य मिलों में पल्लेदारी का काम करता चला आ रहा था। वह बीते गुरुवार को वह काम के लिए घर से निकला था। किंतु इसके बाद वापस अपने घर नहीं आया।