संवाददाता,घाटमपुर। कानपुर -सागर हाइवे पर पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ पर रात में घाटमपुर की ओर से कानपुर की जा रहा डंपर अचानक खराब हों गया। जिसके चलते हाइवे पर जाम के हालात बन गए। जाम में फंसे राहगीरों ने जाम की सूचना फोनकर पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पतारा चौकी पुलिस ने खराब डंपर को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। कानपुर की ओर धरमपुर बंबा से घाटमपुर की ओर भाठ गांव तक जाम के हालात बनते गए। इस दौरान हाइवे पर लगभग दो घंटे तक यातयात बाधित रहा। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी,डंपर किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है।
देखे फोटो।