बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर मौत

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। रेउना थाना क्षेत्र के गिरसी से बाजार से अपने घर वापस जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से भाग निकला घायल को परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया।जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची रेउना पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!
रेउना थाना क्षेत्र के गिरसी गांव के मजरा सुरजन सिंह पुरवा निवासी 60वर्षीय भूमि सिंह बंजारा गुरुवार को गिरसी बाजार करने गया था। वहां से वह देर शाम अपने गांव सुरजन सिंह का पुरवा वापस आ रहा था। तभी सामने से बाइक सवार तीन युवक गिरसी की ओर जा रहे थे। जिसकी टक्कर से साइकिल सवार भूमि सिंह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची रेउना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेउना थानाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here