बैठक कर जाति गणना कराये जाने का देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त

0
26

उन्नाव।आज अपना दल एस उन्नाव द्वारा मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बुद्ध विहार पार्क गदन खेड़ा बाईपास उन्नाव में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल की अगुवाई में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर एस सी/एस टी आयोग के सदस्य रमेश कुंडे उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच हरीशंकर पटेल भी मौजूद रहे।बैठक में सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने अपना दल के संस्थापक यश: काई डॉo सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय निर्देशानुसार दल की सदस्यता को गति देते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाए। मुख्य अतिथि आदरणीय कुंडे ने बताया कि हमारी नेता श्रीमती अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने जाति गणना की लगातार वकालत की उसका नतीजा सामने आ ही गया।जाति गणना कराये जाने का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया । विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जल्द से जल्द जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाए जिससे जिले का विशेष सदस्य अभियान को गति दी जा सके ।बैठक को जिला महासचिव सुधांशु कटियार, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल, ओमकार मौर्या, सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता आदि लोगों ने भी संबोधित किया। अंत में सूरज पासवान, नितिन कुशवाहा को दल की सदस्यता दिलाई गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी बंधुहार मोहल्ले की मलिन बस्तियों के लोगो से मिलकर समस्याओं से रूबरू हुए। संचालन जिला महासचिव पटेल जितेंद्र चौधरी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विकास राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष भगवंत नगर मनोज पटेल, अवधेश पटेल युवा नेता, जिला सचिव कुंवरपाल पाल आर्य, जिला अध्यक्ष महिला मंच साधना पटेल, जिला उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच बंशीलाल अर्कबंसी, जिला सचिव युवा मंच अमन शर्मा, बेचेलाल दिवाकर कार्यकारिणी सदस्य, जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here