बिहार के 10 वर्षीय मासूम को घाटमपुर पुलिस ने ढूंढा निकाला, ईंट भट्ठे से लापता हुआ था मासूम, एक सफ्ताह बाद परिजनों से मिला

0
21
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।एक सप्ताह पहले भटक कर एक मासूम आया था, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने परिजनो की खोजबीन शुरू की थी, हालांकि पुलिस ने परिजनो का पता लगाकर मासूम को परिजनो के सुपुर्द किया है। मासूम को पाकर परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।
बिहार के डोमान बाग महापुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह कठेरुआ स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करता था वहां से उनका 10 वर्षीय बेटा पवन टहलते हुए निकल गया था। इसके बाद से वह अपने बेटे की तलाश में जुटे थे। उधर उनका मासूम बेटा किसी गाड़ी में बैठकर घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव पहुंच गया था। यहां पर ग्रामीणों ने घाटमपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की खोजबीन शुरू की थी, पुलिस ने बच्चे से उसके पिता का नाम स्थान पूछा, पर बच्चा अपने परिजनो से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे पाया। मासूम के कपड़े में मिट्टी अधिक लगे होने से पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिकों से संपर्क किया, और उन्हें एक मासूम के भटकर आने की बात कही, जिसपर कठेरुआ ईंट भट्ठे से मासूम के लापता होने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को परिजनो को बुलाकर मासूम को उनके सुपुर्द कर दिया। मासूम से मिलकर परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद कहा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो की जानकारी करके मासूम को सुपुर्द किया गया है। मासूम एक सप्ताह पहले भटककर आ गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here