संवाददाता,घाटमपुर।पतारा चौकी क्षेत्र के चतुरीपुर बरनाव मार्ग पर राजकीय पौधशाला के पास नरसिंहपुर रोड मोड़ के सामने शुक्रवार को सुबह 11 बजे बरनाव गांव की ओर जा रही तेज रफ्तार नैनो कार में आग लगने से कार चालक कार से कूद कर भाग गया और कार मौके पर जल कर खाक हो गई| सूचना पर उपनिरीक्षक धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे| उपनिरीक्षक ने बताया कि जली नैनो कार को कब्जे में ले कर घटना की जांच की जा रही है| उपनिरीक्षक ने बताया भागे कार चालक की तलाश कर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।