उन्नाव में पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जेटीसी और आरटीसी का निर्माण

0
22
Oplus_131072

उन्नाव। में पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जेटीसी और आरटीसी का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर ने रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने भवनों की संरचना, वेंटिलेशन, पानी निकासी और आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि यह केंद्र नए पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की आधारशिला बनेगा। उन्होंने सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
एसपी ने बताया कि इन केंद्रों से पुलिसकर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। इससे कानून-व्यवस्था में सुधार और बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। निर्माण में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, बैरक, शौचालय और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खेलकूद मैदान और मानसिक विकास की सुविधाएं भी उपलब्ध कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के अधिकारी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि और लोक निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here