घाटमपुर में मौसम ने बदला रुख,देर शाम चली तेज हवा के साथ हुई बूंदाबादी, बबूल का पेड़ गिरने से युवक की मौत

0
35
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सोमवार देर शाम मौसम ने ऐसा रुख बदला कि लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। इसके बाद हुई बूंदाबादी से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि बूंदाबादी होने के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिली! साढ़ में तेज आंधी के दौरान एक बबूल का पेड़ युवक के ऊपर आ गिरा। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने परिजनो को जानकारी देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के भेवली गांव निवासी 21 वर्षीय अजय कुशवाहा पुत्र रामकिशोर निजी काम से घाटमपुर गए थे। वहां से सोमवार शाम वापस अपने गांव भेवली जा रहे थे, तभी जैसे ही वह साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़- सरसौल मार्ग पर सचौली गांव के पास पहुंचे तभी तेज आंधी से सड़क किनारे खड़ा बबूल का पेड़ उखड़कर बाइक सवार युवक के उपर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। थाना साढ़ प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here