शिक्षक के घर हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार 13500 रूपए नगदी समेत जेवरात भी बरामद

0
34
Oplus_131072

फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक शिक्षक-शिक्षिका के घर हुई चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस ने करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नगदी समेत जेवरात भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि दो मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक-शिक्षिका के घर पर चोरी की घटना हुई थी। जिसके संबंध में सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। चोरों की गिरफ्तारी के लिए सदर कोतवाली पुलिस लगी हुई थी। पुलिस ने विवेचनात्मक

पत्रकारों से बातचीत करते एसपी धवल जायसवाल।

कार्रवाई से प्रकाश में आए चोरी से संबंधित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र पारस नाथ निवासी जमुरवा शंकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 13500 रूपए नगद, दो जंजीर, मंगलसूत्र, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टप्स, तीन अंगूठी, नथ, एक छोटी नथ, एक नथ टूटी, पांच जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल बरामद की है। पुलिस ने मुकदमें में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, अनुज यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल शिवशंकर शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here