देवी माता के जगराते में झूमें देवी भक्ति

0
22
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की तपो भूमि त्यागी बाबा आश्रम दोस्तपुर शिवली में आज बीती रात को विशाल देबी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में माधव जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा देवी माता के भक्ति गीतों का बढ़े जोशीले अंदाज में गुणगान किया गया। इसके अलावा अनिकेत बांके बिहारी झांकी ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
आई पी एस समाचार के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने बताया कि आर पी एस समाचार टीम और ग्राम पंचायत के प्रधान पवन पाल के सहयोग से बीती रात दोस्तपुर शिवली गांव की तपोभूमि त्यागी बाबा आश्रम पर माता रानी के विशाल जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में माधव जागरण पार्टी के गायक आलोक तिवारी, रमेश सिंह राणा, सुमन चावला द्वारा माता रानी के गीतों और भजनों का गायन किया गया तथा इस मंडल के मुख्य गईका आयशा वर्मा नें अपनी गायन कला का परिचय देवी गीतों के माध्यम से भक्तों को कराते हुए अपनी प्रस्तुति भजन से करते हुए “”कितने दिनों के बाद है आई भक्तों रात भजन की””सुनाकर खूब तालियां बटोरी।गायक आशीष शुक्ला नें “”आओ अग्ना पधारो श्री गणेश जी”” भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।गायक रमेश सिंह राणा नें भजन “”चलो बुलावा आया है”” गायिका सुमन चावला नें “”किसने समझाया तुमको मैया”” गायक आलोक तिवारी के भजन “”साथी हमारा कौन बनेगा””की प्रस्तुति की।गायकों के भजनों और गीतों को संगीत की लहर प्रदान करते हुए मशहूर संगीतज्ञ शैलेंद्र कुमार की टीम नें अपनी संगीत कला का जोरदार प्रदर्शन किया।देबी गीतों एवं भजनों के बीच अनिकेत बांके बिहारी झांकी ग्रुप द्वारा भगवान श्रीगणेश,शिव पार्वती,राधा कृष्ण, मयूर नृत्य और देबी माता दुर्गा की मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन कर भक्तों का मनमोह लिया गया। आर पी एस समाचार ग्रुप के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री,गिरीश त्रिपाठी,ललित कुमार ग्राम प्रधान पवन पाल आदि लोगों ने गांव एवं क्षेत्र से आये लोगों को सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here