जामुन के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या सरकंडी गांव के समीप माइनर के किनारे का मामला

0
24
Oplus_131072

बिंदकी,फतेहपुर। एक दिन पहले शाम को घर से निकले युवक का शव दूसरे दिन सुबह पड़ोसी गांव के समीप माइनर के किनारे जामुन के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला। लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरकंडी गांव के समीप नेवाजीपुर माइनर के पटरी के किनारे खड़े जामुन के पेड़ में युवक रामू 26 वर्ष पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम फरीदपुर कोतवाली बिंदकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों ने शव को पेड़

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस।

में लटकते देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर सरकंडी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सरनाम सिंह व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा। परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक रामू शुक्रवार की देर शाम को फरीदपुर गांव स्थित अपने घर से निकला था इसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा था। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे पड़ोसी गांव सरकंडी के समीप जामुन के पेड़ में फंसी में लटके होने की जानकारी मिली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here