पर्यावरण बचाने के लिए छात्रों को जागरूक करने के साथ उन्हें आगे आना होगा तभी होगा स्वस्थ समाज

0
24
Oplus_131072

बांगरमऊ,उन्नाव।स्थानीय आर डी एस स्कूल मेमोरियल पब्लिक में सी बी एस ई बोर्ड के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देने आए प्रदेश के पिछड़ा आयोग के राज्य मंत्री सोहन लाल माली ने छात्रों से पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इससे बचने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हम सबको मिलकर शपथ लेनी चाहिए कि पर्यावरण के प्रति हम लोग जागरूक बने रहें । कम से कम पॉलिथीन का प्रयोग करें । पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण कर वायुमंडल को दूषित होने से बचाया जाए। गंगा एवं अन्य नदियों को स्वच्छ करने में सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि उनकी सफाई की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नदियों के प्रदूषण से पर्यावरण का संकट उत्पन्न हो रहा है । उसको सही करने में अपना योगदान दे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश में जाति जनगणना कराए जाने के लिए फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रमोद सैनी ,सरोज सैनी ,विमल चंद शुक्ला ,दुर्गा शरण त्रिपाठी दुर्गेश सैनी ,धर्मेंद्र सिंह ,अवध नरेश शुक्ल , जिला अध्यक्ष नीरज सैनी ,जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ,कुलदीप सैनी के अलावा विद्यालय के शिक्षक ,छात्र-छात्राएं व नगर के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार मिश्रा सद्धु ने किया ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here