तहसील समाधान दिवस में पहुंचीं लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब,शिकायतों की खुद सुनवाई कर दिए अफसरों को निर्देश, तहसील परिसर का भी किया निरीक्षण

0
28
Oplus_131072

उन्नाव।शनिवार को उन्नाव सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस के मौके पर लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने लोगों की समस्याएं सीधे सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनमें से अधिकतर की शिकायतें भूमि विवाद, पैमाइश गड़बड़ी, अवैध कब्जा, बंटवारा और नामांतरण से जुड़ी थीं।
कमिश्नर रोशन जैकब ने जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर, सीडीओ और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर शिकायतें सुनीं। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और उसका निस्तारण पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से हो।
कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि तहसील दिवस का मकसद आमजन को राहत देना है, न कि उन्हें बार-बार चक्कर कटवाना। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक ही बार में पूरी सुनवाई कर निष्पक्ष निर्णय लिया जाए ताकि फरियादी बार-बार तहसील न आएं।
जन सुनवाई के बाद कमिश्नर रोशन जैकब ने तहसील परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अभिलेख कक्ष, न्यायालय, रजिस्ट्रार कार्यालय समेत अन्य विभागीय कक्षों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों की स्थिति, सफाई व्यवस्था और कर्मचारी उपस्थिति की जांच की गई। कई स्थानों पर कमियों को देख कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में कमिश्नर ने डीएम और एसपी को निर्देश दिए कि भूमि विवादों के मामलों में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजस्व व पुलिस विभाग समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्रवाई से विवादों का त्वरित समाधान संभव है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और फरियादियों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाई से उनकी समस्याओं का हल तेजी से होगा।

देखे फोटो ।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here