घाटमपुर में डीएम ने दुकान पर देखी संदिग्ध मिनरल वाटर बोतलें, नमूना जांच के लिए भेजा

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नकली मिनरल वाटर की बिक्री का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समाधान दिवस के दौरान एक दुकान पर ‘बिलीव’ नाम की पानी की बोतलें देखीं। संदेह होने पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा टीम को जांच के निर्देश दिए।
जांच में पता चला कि यह पानी केजीआर फूड्स एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, अकबरपुर, कानपुर देहात द्वारा निर्मित किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मौके से 48 लीटर पानी (चार पेटी) जब्त करने के साथ जांच के लिए एक नमूना भी भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने जनता को सावधान किया है कि प्रसिद्ध ब्रांड से मिलते-जुलते नाम वाली पानी की बोतलें न खरीदें। उन्होंने बताया कि ऐसी बोतलों में पानी की गुणवत्ता निम्न स्तर की होती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। जिले में पैकेज्ड पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोग पानी की बोतल खरीदने से पहले उस पर आईएसआई मार्क, FSSAI लाइसेंस नंबर और वैद्यता तिथि की जांच ज़रूर करें। भारतीय मानक संस्थान (BIS) की BIS Care ऐप का इस्तेमाल करके आप बोतल पर दिए गए ISI मार्क के कोड को क्लियर कर सकते हैं। यदि कोई भी जनपदवासी किसी दुकानदार को नकली ब्रांड की पानी की बोतल बेचते हुए पाएं, तो 9044261361 पर फोन कर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना अवश्य दें।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here