उन्नाव।बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में सोमवार को जमीन बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है, जिसकी सिर पर बांस से हमला कर हत्या कर दी गई।घटना सोमवार दोपहर की है जब आदर्श अपने घर के बाहर खड़ा था।उसी वक्त उसके दो चाचा आपस में जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ रहे थे।विवाद के बीच एक चाचा ने आदर्श के सिर पर बांस से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में उसे पहले बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और अंत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे घर ले आए, जहां रात 2 बजे उसकी मौत हो गई।मंगलवार सुबह परिजन मृतक का शव लेकर बीघापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी चाचा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक की पत्नी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।
देखे फोटो।