बांगरमऊ,उन्नाव ।उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के स्थानीय कर्मचारियों ने आज एसडीएम और विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आगामी 6 मई और 7 मई को प्रदेश मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन करने के दौरान नगर एवं क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई है।स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मियों द्वारा उपजिलाधिकारी शुभम यादव और अधिशासी अभियंता राजनाथ यादव को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पावर कार्पोरेशन और उसके सहयोगी निगमों द्वारा नोटिस दिए बगैर क्षेत्र के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों में अरसे से संविदा पर कार्यरत करीब तीन दर्जन से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है। इसके अलावा विद्युत कर्मियों का वेतन नियमानुसार 18 हजार रुपए निर्धारित न करने, 55 वर्ष की उम्र का हवाला देकर अनुभवी कर्मियों की छंटनी करने, छंटनी किए गए कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा छंटनी किए गए संविदा कर्मियों को वापस काम पर लेने सहित कई मांगों को लेकर उपकेंद्र से संबंधित सभी निविदा व संविदा कर्मी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के आवाहन पर आगामी दिनांक 5 मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद का अगले दिन 6 मई को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेंगे। यदि तब भी मांगों पर संतोष जनक कार्यवाही न की गई तो इसके अगले दिन 7 मई को प्रबंध निदेशक कार्यालय से लेकर सभी विद्युत उपकेंद्रों तक सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञापन में विद्युत संविदा कर्मियों ने एसडीएम और अधिशासी अभियंता से आंदोलन के दौरान नगर और क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की मांग उठाई है। अन्यथा किसी भी प्रकार की क्षति अथवा उपभोक्ताओं में अशांति की की समस्त जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी। ज्ञापन देने में कुलदीप यादव, सुधीर कुमार, हिमांशु, सूरज कुमार पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, शिवम् शर्मा, दिलीप यादव, ताहिर अल्वी, सचिन राठौर, अजीत विश्वकर्मा, गुड्डू यादव व धीरेन्द्र कुमार सहित तीन दर्जन से अधिक संविदा कर्मी शामिल रहे।
देखे फोटो।