कैश वैन और आटो की टक्कर में दो की मौत, चालक घायल

0
26
Oplus_131072

असोहा,उन्नाव।थाना क्षेत्र के गांव चंदनखेड़ा निवासी विनोद कालूखेड़ा- मौरावां मार्ग पर आटो चलाता है।सोमवार शाम साढ़े चार बजे कालूखेड़ा से सवारियां लेकर मौरावां जा रहा था।सरवन मोड़ के पास सामने से आ रही पीएनबी बैंक की कैश वैन ने टक्कर मार दी।जिससे आटो पलट गया।आटो में बैठे धीरेन्द्र 35 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी मुहल्ला पश्चिम टोला,पुरवा व सुमिरन 22 वर्ष पत्नी उदयवीर निवासी बनकट हिलौली,मौरावां की मौत हो गई।जबकि चालक उदय गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल उदय गौतम को सीएचसी भिजवाया और दिवगंत दोनों के स्वजन को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना के बाद कैश वैन चालक मौके से भाग गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे सुमिरन के पति उदयवीर ने बताया कि 2018 में उसकी सुमिरन के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी।वह तेलीबाग ,लखनऊ में रह रहा था।सुमिरन अपने मायके मौरावां क्षेत्र के गांव खेरवा के लिए कहकर घर से निकली थी।वही धीरेन्द्र के पिता रामप्रसाद ने बताया कि धीरेन्द्र दवा लेने लखनऊ गया था। जहां से वापस घर आ रहा था।धीरेन्द्र की मौत से मां चंदा,पत्नी किरन,बेटी बेटू, परू रो रोकर बेहाल रही।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि आटो चालक उदय की तहरीर पर कैश वैन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here