अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आई मासूम, छह साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

0
21
Oplus_131072

उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर छह साल की मासूम अलीना की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम फैल गया।मृतक बच्ची अलीना, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव निवासी सगीर की बेटी थी, जो पिछले छह महीने से अपने नाना सलीम के घर रसूलाबाद कस्बा स्थित बेगम नगर मोहल्ला में रह रही थी। रविवार को अलीना अपनी नानी नसरीन के साथ फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने निकली थी।मियागंज कस्बे में सड़क किनारे खड़ी नानी और नातिन को मिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर टक्कर मारते हुए निकल गया। घायल अलीना को तत्काल मियागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्ची के पिता सगीर, जो दिल्ली में मजदूरी करते हैं, को सूचना दी गई। परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची दो बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहन का नाम उल्फत है।थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि नानी नसरीन की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here