कानपुर।लाजपत भवन मोतीझील में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन का सातवां एवं 29वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को आयोजित हुआ अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू एवं राष्ट्रीय महामंत्री तारणी कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में पूरे देश से यूनियन के सदस्य पहुंचे थे.कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर श्रमायुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर से रैली निकाली गई रैली अनेक क्षेत्रों से होते हुए लाजपत भवन पर समाप्त हुई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की इसके पश्चात कई संगठनों से आए समस्त सम्मानित पदाधिकारियों का स्वागत एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य रूप से कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.अधिवेशन में बताया गया कि पूरे देश में 89 भारतीय खाद्य निगम के गोदाम हैं और उन सभी गोदामों पर अनुबंध पर काम कर रहे लोग काम कर रहे हैं इस दौरान मांग की गयी कि उन्हें रेगुलर वर्कर के बराबर वेतन और सारी सुख- सुविधा मिलनी चाहिए.इन्हीं मुख्य मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है.अधिवेशन को संबोधित करते हुए तारणी कुमार पासवान ने कहा कि हमारा संगठन काफी दिनों से समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने को लेकर लड़ाई लड़ रहा है और भारत सरकार ने समान कार्य को लेकर मजदूरों के पक्ष में आदेश भी दिया है श्रमिकों को नियमित एवं परमानेंट कराने के लिए केंद्र सरकार से यूनियन के द्वारा 89 डिपो का नोटिफिकेशन भी करा दिया गया है उन्होंने कहा कि देश के दबे-कुचले एफसीआई मजदूर को उनका हक दिलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करके भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन लगातार कर्मचारियों के हित के लिए कार्यरत हैं और लगातार कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करता रहेगा और सदैव कर्मचारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे इसके पश्चात प्रतिनिधि सम्मेलन एवं द्बिवषीय कार्यकारणी समिति का चुनाव भी आयोजित कराया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरभजन सिंह सिद्धू, चंपा वर्मा अध्यक्ष, तारिणी कुमार पासवान राष्ट्रीय महामंत्री, निजामुद्दीन अध्यक्ष, योगेश ठाकुर, कैलाश पासवान आदि मजदूर सभा के लोग उपस्थित रहे।