संवाददाता,घाटमपुर।विधानसभा के बरौली गांव में रविवार को आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी रामगोपाल बाबूजी, मंडल प्रभारी धीरेंद्र कबीर जी, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद जावेद ने बैठक में शिरकत की कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष मारे गए 27 लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए गए कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी और पदाधिकारी उपस्थित रहे आगामी आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सबको तैयार रहने के लिए अपील करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष अमित संखवार ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी पदाधिकारी बनाया गया बरौली गांव से भानु प्रताप सिंह को विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी एवं अनूप गौतम को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी मिलते खासा उत्साह देखने को मिला।
देखे फोटो।