उन्नाव।सपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिमों ने बीते शनिवार को देर शाम बांगरमऊ नगर के लखनऊ रोड चौराहे से लेकर तिकोनिया पार्क चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। श्री सिद्दीकी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तानी कब्जे से भारत का हिस्सा पीओके को बलपूर्वक खाली कराने की जोरदार मांग उठाई।
कैंडल मार्च समाप्ति पर मुस्लिमों ने पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में समाजसेवी श्री सिद्दीकी ने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि हत्यारे आतंकवादियों की सजा सिर्फ मौत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी से भी कड़ी सजा देना समय की मांग है और इसके लिए देश के सभी राष्ट्रप्रेमी मुस्लिम केंद्र सरकार के साथ हैं। उन्होंने सरकार से पाक अधिकृत कश्मीर को बलपूर्वक खाली कराने की भी पुरजोर मांग की। कैंडल मार्च में नगर एवं क्षेत्र के गुलिस्तान ख़ान, मोहम्मद अहमद ,अरकान सिद्दीकी ,नीरज कुमार ,नवी ख़ान, शिवम यादव ,ताज मियाँ ,नौशाद आलम ,जैनुल ,सलमान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उधर बांगरमऊ नगर के मोहल्ला सैयद वाडा स्थित दरगाह यासीनिया कादिरिया में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की गई। शोकसभा में दरगाह मीर सैयद अलाउद्दीन ( मीरा शाह बाबा) के सदर सैयद मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां , कारी मुबीन , हाफिज जीशान , हाफिज सज्जाद बरकाती , मौलाना गुलाम नबी सैफी , हाफिज युसूफ मलिक व हाजी आसिफ अली गुड्डू आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
देखे फोटो।