छात्र ही देश का भविष्य – मनींद्र कुमार

0
25

उन्नाव।ब्लॉक सभागार मियागंज में परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बीईओ मनींद्र कुमार ने विद्यालय में नवीन नामांकन पर जोर देते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है और अच्छे भविष्य का निर्माण एक शिक्षित समाज में होता है इसलिए हमें ये संकल्प लेना है कि हमारे समाज का एक भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। विभाग के निर्देशानुक्रम में इस बैठक में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व में वितरित किए गए टैबलेट्स के शिक्षण में प्रयोग एवं विद्यालयों में स्थापित की जा रही आई सी टी लैब के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया। बी ई ओ मनींद्र कुमार ने डिजिटल शिक्षा के महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की, विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि नवीन नामांकन को प्रेरणा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, पुस्तक वितरण, यू डायस पोर्टल पर फीडिंग का कार्य, कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत विद्यालयों में ग्रीन मैट, ग्रीन बोर्ड की उपलब्धता के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्री का नियमानुसार क्रय, ईको क्लब का गठन एवं उसकी गतिविधियां, गुणवत्तापूर्ण बैठकों के आयोजन के साथ प्रत्येक विद्यालय के प्रधान शिक्षक यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विद्यालय के प्रत्येक छात्र का आधार कार्ड बना हो। बैठक में मौजूद एआरपी अभिषेक शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक संदर्शिकाओं और अन्य शिक्षण सामग्रियों का प्रत्येक शिक्षक द्वारा दैनिक शिक्षण में शत प्रतिशत प्रयोग किया जाना है। एआरपी धर्मेंद्र के द्वारा निपुण लक्ष्यों एवं अंग्रेजी शिक्षण के सरलतम तरीकों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न प्रधान शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी के महत्व,प्रिंट रिच मटेरियल, गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के साथ छात्र उपस्थिति बढ़ाए जाने हेतु अपने अनुभव साझा किए गए। बैठक में अन्य विभागीय कार्यों में यू डायस के अंतर्गत अपार आईडी, डीबीटी में खाता सीडेड की स्थिति, बालवाटिका संचालन, जर्जर भवन की सूचना, नवीन आधार पंजीकरण, दीक्षा एप के नियमित प्रयोग, निपुण लक्ष्य एप नियमित रूप से छात्र आंकलन इत्यादि की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक मोहम्मद जुबैर अख़्तर, शिव कुमार तिवारी,आशीष खन्ना ऋषभ, सचिन सिंह,नरेंद्र पाल, अभिषेक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here