उन्नाव।सफीपुर कस्बे में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। नगर पंचायत द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर के लिए कूड़ा लेकर जा रही गाड़ी ने तेज रफ्तार में घर के बाहर खेल रही बच्ची को कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी (4 वर्ष) पुत्री मनोज रावत, निवासी टोला, सफीपुर के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब लक्ष्मी घर के बाहर खेल रही थी और कूड़ा ले जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे सीधे टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने लिया संज्ञान
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि कूड़ा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर वाहन चालक और संबंधित नगर पंचायत कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में पसरा मातम
मासूम बच्ची की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं, और ग्रामीणों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।