फीस विवाद में छात्र की पिटाई, बचाव में आई छात्रा से भी मारपीट, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप चमरौली स्थित एसेंट खालसा डिग्री कॉलेज की घटना, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

0
30
Oplus_131072

उन्नाव।अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली गांव स्थित एसेंट खालसा डिग्री कॉलेज में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब फीस विवाद के चलते एक छात्र और छात्रा के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट का आरोप सामने आया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक छात्रा शिक्षकों से हाथ जोड़कर छात्र को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है।
छात्र ने लगाया फीस वसूली का आरोप
सोनिक निवासी छात्र योगेंद्र ने बताया कि वह बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र लेने कॉलेज पहुंचा था।
छात्र का दावा है कि वह 3500 रुपये फीस पहले ही जमा कर चुका था,फिर भी सोमवार को 500 और मंगलवार को 1000 रुपये अतिरिक्त मांगे गए।
जब उसने इसका विरोध किया तो प्राचार्य अनुराग मिश्रा व दो शिक्षकों – शैलेश और प्रशांत – ने उसकी पिटाई कर दी।
बचाव में आई छात्रा से भी मारपीट का आरोप
नवाबगंज कस्बा निवासी छात्रा निधि सिंह ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंची तो उससे भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।
घटना का वीडियो किसी छात्र ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कॉलेज प्रशासन ने छात्र पर लगाया अभद्रता का आरोप
प्राचार्य अनुराग मिश्रा का कहना है कि सेमेस्टर फीस 4000 रुपये है,जिसमें 3500 रुपये जमा किए गए थे।
एआई विषय के लिए 500 रुपये अलग मांगे गए थे। छात्र ने शिक्षक शैलेश के साथ अभद्रता की,जिसके चलते विवाद हुआ।
कोतवाली में एनसीआर दर्ज, जांच जारी
छात्रा निधि सिंह की तहरीर पर प्राचार्य अनुराग मिश्रा और शिक्षकों शैलेश व प्रशांत के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है।
कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि फीस को लेकर विवाद हुआ था,जिसे समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here