भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को शरबत वितरण किया

0
27
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।भीषण गर्मी की मार से मानवीय शक्ति का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय सहित समस्त मौजूद स्टाफ ने थाना परिसर के आगे हाइवे रोड पर सड़क से गुजर रहे सभी स्कूली वाहनों बस ई-रिक्शा बस बाइक सवारों साइकिल सवारों रोड से गुजर रहे संसाधनों में सवार सभी राहगीरों को शरबत वितरित किया गया थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि यह क्रम लगभग अभी निरंतर चलता रहेगा सड़क गुजरते राहगीरों को हाइवे किनारे थाने के सामने घड़े भी रखे जाएंगे जिससे सड़क मार्ग से गुजरते राहगीर भीषण गर्मी में पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें।

बस में सवार यात्रियों को शतरबत पिलाती एस आई पूजा यादव।

बस में यात्रियों को साथियों के साथ शरबत पिलाते कांस्टेबल सोनू चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here