सक्सेसफुल स्टूडेंट्स क्वालिफाइड इन जी मेन्स 2025 का आयोजन हुआ

0
30
Oplus_131072

कानपुर। तिलक नगर स्थित विजय विला होटल में सक्सेसफुल स्टूडेंट्स क्वालिफाइड इन जी मेन्स 2025 का आयोजन हुआ आपको बता दें कि शिक्षा और मार्गदर्शन की ताकत का एक और शानदार उदाहरण,गेल (इंडिया) की प्रमुख सीएसआर पहल ‘गेल उत्‌कर्ष की प्रभावशील उपलब्धि, कानपुर केंद्र में दाखिल 100 छात्रों में से 97 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में सफलतापूर्वक योग्यता हासिल की है गेल उत्कर्ष पहल सीएसआरएल के सहयोग से बच्चों को 11 महीने की निशुल्क आवासीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है 2009 में गेल उत्कर्ष सुपर-100, कानपुर प्रोजेक्ट शुरू कर गेल इण्डिया पथप्रदर्शक रहा है कानपुर केंद्र की सफलता के बाद, गेल ने हल्द्वानी (2018-19) में और हाल ही में बनारस (2021-22) में समान परियोजनाओं की शुरुआत कीजो कि केवल लड़कियों के लिए समर्पित केंद्र है और जहां इंजीनियरिंग व मेडिकल दोनों की तैयारी कराई जाती है परियोजना में हर वर्ष 100 छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से लिखित परीक्षाओं और आर्थिक मानकों पर आधारित होता है, जो सुनिश्चित करता है पारिवारिक आय वार्षिक रूप से 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए इस पहल का प्रभाव छात्रों में साफ दिखाई देता है जिन्होंने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लिया है और अब देश की नामी कंपनियों में कार्यरत हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here