सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, एसपी दीपक भूकर ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी,वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन रहें सतर्क, अफवाह फैलाने पर एडमिन भी होंगे जिम्मेदार

0
34
Oplus_131072

उन्नाव।जनपद में सोशल मीडिया के ज़रिए फैल रही भ्रामक व भड़काऊ सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है।
एसपी दीपक भूकर ने साफ कहा है कि मीडिया सेल सोशल मीडिया गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए है और अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले एसपी दीपक भूकर?
सोशल मीडिया का जिम्मेदाराना उपयोग करें, भड़काऊ और झूठी पोस्ट से बचें।
अफवाहों में सबसे अधिक भूमिका वॉट्सऐप ग्रुप की पाई गई है,ऐसे में वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
यदि किसी ग्रुप से भ्रामक खबर फैलाई जाती है, तो उस ग्रुप के एडमिन को भी आरोपी माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
किस-किस पर नजर
वॉट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी की जा रही है।
मीडिया सेल हर संदिग्ध गतिविधि को ट्रैक कर रहा है।
किसी भी तरह की आपत्तिजनक, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली, जातीय या साम्प्रदायिक पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की अपील
जनता अफवाहों पर ध्यान न दे, और किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि के लिए पुलिस से संपर्क करे।
सोशल मीडिया पर सतर्कता बनाए रखें, और जिम्मेदारी से उसका उपयोग करें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here