वक्फ संशोधन बिल 2025 को वापस लेने की मांग उठाई

0
18
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा । ज्ञापन में वक्फ संशोधन बिल 2025 को वापस लेने की मांग उठाई है।
अधिवक्ता रामपाल यादव, विनोद यादव, अमित यादव, कृष्णकांत, योगेश कुमार, मुजम्मिल अहमद, महमूद आलम व शादाब खान आदि अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी शुभम यादव को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित होने के बाद से देश के अल्पसंख्यक (मुस्लिमों ) में काफी चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदू और मुसलमानो की बराबर की भागीदारी रही है। भारतीय संविधान में देश के सभी वर्गों को बराबर का अधिकार है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में मुसलमानो को विश्वास में लिए बगैर वक्फ संशोधन बिल लाया गया है। जिससे मुसलमानों में भय, बेचैनी और आक्रोश है। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा पुनः विचार करके वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग उठाई गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here