कानपुर। अखिल भारतीय अनु॰ जाति,अनु॰ जनजाति एवं बुद्धिष्ट भारतीय जीवन बीमा निगम, कर्मचारी कल्याण संघ, कानपुर के तत्वावधान में ऐतिहासिक स्थल नानाराव पार्क में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा॰ भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्मोत्सव समारोह पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्रीय महासचिव हरि नाथ कुमार ने बताया कि डा० भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने चार चार बच्चों और पत्नी की कुर्बानी देते हुए अपना पूरा जीवन देश एवं समाज हित में समर्पित कर दिया। बाबा साहब द्वारा देश और समाजहित में किए गए कार्यों पर संगोष्ठी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बाबा साहब के जन्म दिन के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतीक चिन्ह के रूप में बाबा साहब की फोटो लगा चाभी के गुच्छे एवं बाबा साहब के जीवन दर्शन पर छपी स्मारिका का विमोचन एल आई सी कानपुर जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक पी एस नेगी द्वारा किया गया। विमोचन के तदोपरान्त स्मारिका को मेले में वितरित किया गया।
सी॰ एल॰ कुरील पूर्व अखिल भारतीय सचिव विधि द्वारा संगोष्ठी के समापन की घोषणा की गई।
तत्पश्चात संगोष्ठी में कानपुर के मंडल प्रबन्धक एलआईसी के रजनीश खन्ना सहित भारी संख्या में लोगों नें अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए डा०बी०आर० अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने का सभी ने निर्णय लिया।
कल्याण संघ के पदाधिकारी जगजीवनराम,संतोष कुमार, विनोद कुमार,रघुनंदन प्रसाद , राजेंद्र कुमार,राम अवध,राजेंद्र प्रसाद, सुरेन्द्र राकेश कुमार, प्रमोद कुमार तथा संघ के सदस्य व निगम के कर्मचारी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।