असोहा,उन्नाव। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में सई नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव जिसकी पहचान सरवन उर्फ कलऊ 40 वर्ष पुत्र मिश्रि लाल निवासी रामपुर थाना असोहा जिला उन्नाव के रूप में की गई। शव कई दिन पुराना लग रहा है।बताते चले कि कलऊ शराब का लती था वह अपनी पत्नी राजरानी उर्फ सीमा के अपनी रिश्तेदारी विगत 11 अप्रैल को पितनाखेड़ा मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था। वहां देर रात वह अकेले वापस चला आया।पत्नी जब दूसरे दिन वापस आयी तो देखा कि पति घर में नहीं है। इधर-उधर रिश्तेदारियों में पता किया जहां कोई जानकारी नहीं पाई। शव को देखने से प्रतीत होता है कि दो-तीन दिन पूर्व का शव है। जिसके हाथ और पैर को जंगली जानवर खा गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन शराब पीकर कहीं ना कहीं गिरा पड़ा रहता था। उस दिन भी नशे की हालत में वहां पहुंचा होगा और गिर गया होगा।मृतक कालउ का विवाह लगभग 20 वर्ष पूर्व गोडरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में हुआ था। मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा पुत्र रवि रिशु पुत्री रश्मि व रोशनी को छोड़ गया है।पूरे परिवार में कोहराम मचा है पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना पाकर असोहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।असोहा पुलिस ने बताया तहरीर मिल गई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।