संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने ग्रामसभा की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा रख दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय अंबेडकर प्रतिमा को सुरक्षित पहुंचाया थाने, कुछ नाराज ग्रामीणों ने प्रतिमा चबूतरे के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने लोगो को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि मढ़ा गांव के किनारे कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरा बनाकर अंबेडकर प्रतिमा रख दी है। जानकारी मिलते वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा रखने की अनुमति पत्र के बारे में लोगों से ली जानकारी अनुमति पत्र न होने से प्रतिमा को कब्जे में लेकर सुरक्षित सजेती थाने पहुंचाया। इसके चलते ग्रामीणों ने चबूतरे के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने ग्रामीणों और महिलाओं को समझाया कि वह उनके साथ है। लेकिन काम नियम कानून के तहत होना चाहिए। उन्हें प्रतिमा रखने से पहले उसकी परमीशन अवश्य लेनी चाहिए थी। हालांकि ग्रामीण पुलिस की बात से सहमत हो गए उन्होंने कहा कि वह कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर परमीशन लेकर आएंगे। इसके बाद प्रतिमा स्थापित करेंगे। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिना परमीशन ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा रखने की सूचना मिली थी, पुलिस प्रतिमा लेकर सुरक्षित थाने लाई है। जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।