11 से 13 अप्रैल तक खालसा साजना दिवस वैसाखी पर्व का होगा आयोजन

0
28
Oplus_131072

कानपुर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी खालसा साजना दिवस वैसाखी पर्व दिनांक 11 से 13 अप्रैल तक गुरूद्वारा माता गुजरी जी लेबर कालोनी गोविन्द नगर कानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा लेबर कालोनी से नगर कीर्तन शोभा यात्रा पंज प्यारों की अगवाई में निकाली गई। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को भव्य व सुन्दर पालकी में सुशोभित किया गया तथा कानपुर के सभी गुरुद्वारों के कीर्तनी जत्थे एवं संगतों ने शोभा यात्रा में चलकर गुरूबाणी पाठ करते हुए जगह जगह संगतों के लिए प्रसाद आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बलविंदर सिंह सिंह चेयरमेन, राजेंद्र सिंह,चरनजीत सिंह, लकी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here