युवती की बेरहम हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी पहचान रहस्य में

0
20

उन्नाव।असोहा थानाक्षेत्र में की गई 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हुई हत्या के 48 घंटे बीतने के बावजूद, मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए हरदोई से भी गुमशुदा युवती के परिजनों को बुलाया है।
जांच में नई मोड़:
पुलिस ने मोबाइल टॉवर के बीटीएस डेटा में चालू मिले नंबरों की जांच शुरू कर दी है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। साथ ही, सुराग की तलाश में पुलिस ने दूसरे दिन 14 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुरवा-सोहरामऊ मार्ग के एक कैमरे में दो घंटे की फुटेज में 63 कारों की गतिविधि दर्ज हुई, जिससे संभावित सुराग इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है।
कैमरे की जांच और स्थानीय क्षेत्रीय प्रयास:
कुछ होटल और क्षेत्र के एक वॉटर पार्क के कैमरों की भी जांच की गई। वहाँ मौजूद स्टाफ को युवती की फोटो दिखाई गई, परंतु कोई भी उसकी पहचान करने में सफल नहीं हो सका। पुरवा-सोहरामऊ मार्ग पर मुख्य मार्ग से दरसवां जाने वाली नहर में मंगलवार को युवती का खून से लतपथ शव मिला था, जहाँ यह पाया गया कि शव पर गंभीर घाव, अंगुलियां लटक रही थीं और पेट फटने से आंतें तक बाहर आ गई थीं।
पुलिस टीम की भरसक कार्रवाई:
पीड़िता की पहचान और हत्या के पीछे के कृत्यों को उजागर करने के लिए पुलिस ने चार टीमें भेजी हैं। सेरवइया, कालूखेड़ा, लालाखेड़ा, कांथा, मिर्री और दरसवां की ओर जाने वाले रास्तों में लगे छह सीसीटीवी कैमरों से भी जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है।
पुलिस ने कहा है कि जब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो जाती, जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकेगी। जांच के अधिकारी हर संभव उपाय कर रहे हैं ताकि इस संवेदनशील मामले में न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
यह मामला न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि स्थानीय समुदाय में सुरक्षा और न्याय के प्रति भरोसे को भी प्रभावित कर रहा है। पुलिस द्वारा चल रही जांच में जल्द ही कोई नई जानकारी आने की उम्मीद है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here