पुरवा,उन्नाव।विकास खण्ड असोहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुक्तेमऊ,में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और सेवानिवृत शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुक्तेमऊ की प्रधान शिक्षिका कमला देवी विगत् 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुईं थीं उनके सम्मान में न्याय पंचायत जबरेला के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने संयुक्त रूप से विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विदाई शिक्षक सम्मान समारोह के व्यवस्थापक इंचार्ज शिक्षक महेश कुमार ने कहा कि कमला बहन जी सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं पर सेवा के दायित्व से नहीं इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
विदाई सम्मान समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षिका कमला देवी की शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किए गए कार्य,सरल व मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा करते हुए कहा कि सेवा में आने वाले सभी शिक्षकों का सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है, जिसका हर किसी को पालन करना ही होता है। कमला देवी जी का विद्यालय से जाना हम सबके लिए काफी दु:खदाई है। सबने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व एआरपी रणंजय सिंह, मुकेश शुक्ला, अजीत सिंह, उमेश गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन मौर्या,महामंत्री फूलचंद, अध्यक्ष नीरज पटेल, अनन्त नारायणन दीक्षित, वीरेंद्र मिश्र, पवन पोरवाल, मुन्नी लाल यादव, अनिल कुशवाहा ,महेंद्र पाल, पुनीत तिवारी, निशा वर्मा, ज़ीनत अमीना, गरिमा सिंह, सरला देवी, बेबी सचान, अभय कुमार, रूपाली भट्ट, नीति वर्मा, प्रीती शुक्ला, कुलदीप कुशवाहा, राहुल सोनकर, राजेश कुमार, चंद्रप्रभा सिंह, दीपिका शुक्ला, आरती मौर्य, प्रवीण पांडे सुषमा बाजपेई आदि शिक्षकों शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों ने भावुक हो भावभीनी विदाई दी।
देखे फोटो।