कानपुर। अर्पिता महिला मण्डल का 29 वां अधिष्ठापन समारोह सिविल लाइन्स स्थित लिटिल शेफ में बड़ी धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
आपको बता दें कि वर्ष 2025- 26 के लिए मृगांकी गुप्ता को (अध्यक्ष) तथा श्वेता माहेश्वरी को (सचिव) चुना गया है।
संयुक्त सचिव साक्षी महाना ने बताया कि नारी एवं बाल उत्थान के क्षेत्र में विगत लगभग तीन दशको से अथक परिश्रम करते हुए अर्पिता महिला मण्डल कानपुर नगर का एक प्रमुख गैर-सरकारी सामाजिक संगठन (एन जी ओ) बन गया है। यह संगठन समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा हेतु प्रतिवर्ष विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रमो का आयोजन करता है।
इस वर्ष हमारी योजना ऐसी दीर्घावधि परियोजनाओ के आयोजन की है, जो कम भाग्यशाली समस्याग्रस्त स्त्रियो एवं बच्चो के जीवनस्तर को बेहतर बनाने में मददगार हो। जबकि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत साल में एक बार जुलाई माह में बाजार लगवाया जाता है तथा जाग्रति सेंटर में हम बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा तथा मधुमेह के रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है।
इस अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष समेत कमेटी में नंदिता गुप्ता (कोषाध्यक्ष),श्वेता माहेश्वरी (सचिव),रितु लाखोटिया (आई पी पी),प्रियांकी गर्ग (मेन्टॉर),चित्रांशी अग्रवाल (वी पी),साक्षी महाना (संयुक्त सचिव),प्रिया टंडन,शालिनी सर्राफ,दीक्षा केसरवानी,अनीता लाहोटी, रेवा सुमानी (एक्ज़ीक्युटिव कमेटी),रुपसी गर्ग (डिजिटल इंचार्ज),आशु गोयल (जाग्रति सेंटर इंचार्ज) नेहा अग्रवाल (इक्सकर्शन हेड) तथा शीनू खण्डेलवाल (इवेंट इंचार्ज) रही।