कानपुर। बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शा एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा के संचालन से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निदेर्शों के क्रम में एक अप्रैल 2025 से तीस अप्रैल 2025 तक चलने वाले अभियान के तहत कानपुर आरटीओ प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न चौराहो पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिना रजिस्ट्रेशन एवं अवैध रूप से संचालित ई रिक्शा वाहनों पर तथा नाबालिगों व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा के संचालक पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें अभियान के अंतर्गत 65 ई- रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चालान व सीज की कार्रवाई करते हुए 2.16 लाख का जुमार्ना भी लगाया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज, कहकशां खातून,आर. के वर्मा,मानवेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, दिनेश कुमार व अनिल कुमार के साथ यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।